Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाCooperative Bank Declares Kudro PACS Defaulter Over 10 Lakh Cash Credit for Rice Procurement

बांका : 10 लाख कैश क्रेडिट वापस नहीं करने पर कूडरो पैक्स डिफॉल्टर घोषित

बांका जिले के कुडरो पैक्स को सहकारिता विभाग ने 10 लाख रुपये के कैश क्रेडिट की वापसी न करने पर डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। पैक्स ने किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए यह राशि ली थी। विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 16 Nov 2024 12:23 AM
share Share

बांका। निज प्रतिनिधि। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए को-ऑपरेटिव बैंक से बतौर 10 लाख रूपये कैश क्रेडिट लेकर उसकी वापसी नहीं करने पर सहकारिता विभाग की ओर से बौंसी प्रखंड क्षेत्र के कुडरो पैक्स को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। सहकारिता विभाग की अनुशंसा पर को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से कुडरो पैक्स को 10 लाख का कैश क्रेडिट किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए दिया गया था। लेकिन अब तक कुडरो पैक्स ने बैंक को कैश क्रेडिट की राशि वापस नहीं की। जिसको लेकर सहकारिता विभाग की ओर से पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक एवं कार्यकारणी समिति के सदस्यों को डिफॉल्टर धोषित करते हुए सभी के चुनाव लडने पर भी प्रतिबंध लगाये जाने की अनुशंसा विभाग से की गई है। इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि कैश क्रेडिट की राशि बैंक को वापस करने के लिए कई बार पत्राचार किया गया है। बावजूद इसके कैश क्रेडिट की राशि 10 लाख रूपये कुडरो पैक्स की ओर से को-ऑपरेटिव बैंक को वापस नहीं की गई है। जिसको लेकर कुडरो पैक्स को डिफॉल्टर घोषित करते हुए बिहार सहकारी सोसाईटी अधिनियम 135 के तहत ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की सहकारी समिति की ओर से घोर लापरवाही बरती गई है। जिससे संबंधित पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक सहित कार्यकारणी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाने का कदम उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें