स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
स्वच्छ भारत बनाने का लिया गया संकल्पस्वच्छ भारत बनाने का लिया गया संकल्प कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंर्तगत बिहार हमारा ग
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंर्तगत बिहार हमारा गौरव स्वच्छता हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कटोरिया नगर पंचायत में मुख्य पार्षद सपना शिवानी व उनकी टीम द्वारा शहर में जागरुकता रैली निकाली गई। अभियान का शुभारंभ मुख्य पार्षद सपना शिवानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार, उपमुख्य पार्षद शकीला खातून, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह, वार्ड पार्षद एवं सफाई कर्मी के साथ-साथ स्थानीय शहरवासी भी मौजूद थे। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के बैनर के साथ नगर पंचायत कार्यालय से कठौन तक जागरुकता रैली निकालकर मुख्य पार्षद एवं उनकी टीम ने शहरवासियों से इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी की अपील की और स्वच्छता को सभी की जिम्मेदारी बताया। साथ ही अन्य लोगों को भी जागृत कर इस अभियान से जोड़ने की बात कही। मुख्य पार्षद ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था स्वच्छ भारत। स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए भी स्वच्छता जरूरी है। कहा कि हमें अपने आस-पास तथा रहने के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ अपने विचारों को भी स्वच्छ बनाना होगा ताकि एक स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण हो। शहर वासियों से छोटी- छोटी आदतें जैसे सड़कों या सार्वजानिक स्थलों पर कूड़ा नहीं फेंकने, गंदगी को डस्टबीन में ही डालने आदि का ध्यान रखने की अपील की। कहा कि स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी है, हम सभी को मिलकर अपने शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाना है। जबकि दूसरी ओर बीडीओ विजय कुमार सौरभ द्वारा मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। साथ ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। वहीं बुधवार को कटोरिया के बसमत्ता पंचायत के लक्ष्मीपुर में धरोहर स्थल में सफाई अभियान चलाया गया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी जयंती तक प्रत्येक दिन विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रखंड को कचरा मुक्त बनाया जाएगा। इसको लेकर कई स्वच्छता गतिविधियां और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। जिसका उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और हर नागरिक को इस मुहिम में शामिल करना है। इस मौके पर बीपीआरओ अविनाश कुमार, एमओ संदीप वर्णवाल सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।