Hindi NewsBihar NewsBanka NewsChandan Dam Water Level Rising Due to Continuous Monsoon Rain

चांदन जलाशय का जलस्तर पहुंचा 484 क्यूसेक फीट

सिंचाई विभाग के अभियंता लगातार डैम की कर रहे निगरानी सिंचाई विभाग के अभियंता लगातार डैम की कर रहे निगरानी चांदन डैम का जलस्तर बढ़ा खतरे के निशान से 1

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 26 Sep 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

बौंसी। निज संवाददाता पिछले दो दिनों से हो रही लगातार मानसून बारिश की वजह से चांदन डैम का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है बुधवार की देर शाम डैम का जलस्तर 483 क्यूसेक फीट पहुंच गया उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इसी प्रकार जल स्तर बढ़ता रहा तो देर रात तक 484 फीट तक यह पहुंच सकता है। जल्द ही डैम पूरी तरह से भर जाएगा और डैम के स्पीलवे के माध्यम से नदी में पानी जाने लगेगा। बताया जा रहा है कि डैम क्षेत्र के कमांड एरिया में काफी बारिश हो रही है उसे चांदन जलाशय का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। राखी बुधवार देर शाम बारिश के थमने से जलस्तर भी स्थिर हो गया है। चांदन नदी ही नहीं सुखनिया एवं अगरा नदी में भी काफी मात्रा में पानी आ गया है। बौसी भागलपुर मुख्य मार्ग पर अगरा नदी में और सुखनिया नदी में काफी तेज मात्रा में पानी बह रहा है। हालांकि देर शाम में बारिश थम गई है इसे लोगों ने राहत की सांस ली है। सबलपुर एवं चंडीडीह के पास नदी में भारी मात्रा में पानी आने से चंडीडीह दही गांव के लोगों को सड़क पर आना मुश्किल हो रहा है। जानकारी हो 1995 में एवं 1997 में चांदन जलाशय से करीब 15 फीट पानी स्पील हुआ था इसके बाद बांका जिला में बाढ़ आ गई थी। हालांकि पिछले 3 सालों से चांदन डैम का स्पीलवे से पानी डिस्चार्ज नहीं हुआ है और इस साल हो रही लगातार बारिश से उम्मीद जताई जा रही है कि शायद डैम पूरी तरह से भर जाए और इसके स्पेलवे से पानी का डिस्चार्ज हो जिसे देखने का भी संख्या में सैलानी डैम पहुंचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें