Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाBihar Ministers Unfulfilled Promise No Action on Amarpur Oxygen Plant Even After 2 5 Years

मंत्रियों की घोषणा के बावजूद अमरपुर में नहीं लग सका ऑक्सीजन प्लांट

हाल अमरपुर अस्पताल काहाल अमरपुर अस्पताल का अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर रेफरल अस्पताल में कोरोना काल में बिहार सरकार के दो-दो मंत्रियों

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 11 Aug 2024 07:44 PM
share Share

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर रेफरल अस्पताल में कोरोना काल में बिहार सरकार के दो-दो मंत्रियों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की घोषणा की थी लेकिन करीब ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक प्लांट लगाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा लगता है कि दोनों मंत्रियों ने खुद के द्वारा की गई घोषणा को भुला दिया है। मालूम हो कि करीब ढाई वर्ष पूर्व जब अमरपुर ही नहीं बल्कि बांका जिले में कोरोना ने काफी कहर मचा रखा था, लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे थे, इसके बावजूद लोग कोरोना के शिकार हो रहे थे तब राज्य सरकार के तात्कालीन पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी अमरपुर पहुंचे थे। अमरपुर रेफरल अस्पताल में सुविधाओं में कमी देख घोषणा की थी कि यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा ताकि कोरोना के दौरान या इसके बाद कभी भी मरीजों को ऑक्सीजन के लिए बांका, भागलपुर का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके ठीक दूसरे दिन स्थानीय विधायक एवं तात्कालीन ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज भी कोरोना पीड़ित मरीजों का हाल जानने रेफरल अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने भी रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की घोषणा कर दी। दो-दो मंत्रियों की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में अस्पताल में सुविधा बढ़ने की संभावना बढ़ गई। काफी दिनों तक लोग इस बात के इंतजार में रहे कि शायद अब काम शुरू हो जाए। लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका। धीरे-धीरे लोग इस बात को भूलने लगे। मंत्रियों की घोषणा के कुछ समय बाद सरकार बदल गई तथा भाजपा के मंत्री सम्राट चौधरी विपक्ष में आ गए लेकिन क्षेत्रिय विधायक मंत्री पद पर जमे रहे। फिर राज्य में एनडीए की सरकार बनी जिसमें श्री चौधरी उपमुख्यमंत्री बने, इस बार भी स्थानीय विधायक मंत्री बने रहे। दोनों मंत्रियों के सत्ता में आने के बावजूद ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ। यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं है कि अमरपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगना है। क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री द्वारा भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली गई है। स्थानीय लोगों ने एक बार फिर रेफरल अस्पताल को अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा देने एवं यहां मरीजों की सुविधाओं में वृद्धि करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें