Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाBihar Government School Building Scam Uncovered in Chandan

चान्दन के ताराकुरा गांव में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय की बाउंड्री धराशायी

तीन माह पूर्व ही संवेदक ने किया है शिक्षा विभाग को हैंडओवरतीन माह पूर्व ही संवेदक ने किया है शिक्षा विभाग को हैंडओवर चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि बिह

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 7 Aug 2024 01:38 AM
share Share

चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि बिहार सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के बालक एवं बालिका के बेहतर शिक्षा देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर विद्यालयों का निर्माण करा रही है। चान्दन प्रखंड के पश्चिमी कटसकरा पंचायत के ताराकुरा गाँव में बनाया गया अनुसूचित जनजाति सह शिक्षा आवासीय बालक एवं बालिका उच्च विद्यालय, जिसकी लागत 42 करोड़ रुपये है और जिसमें 720 बेड का आवासीय विद्यालय है, उसमें हाल ही में गंभीर खामियाँ सामने आई हैं। नवनिर्मित विद्यालय की करीब पचास मीटर बाउंड्री धराशायी हो गई है और बड़े बिल्डिंग में दरारें आ गई हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, यह भवन तीन माह पूर्व संवेदक द्वारा शिक्षा विभाग को हैंड ओवर किया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर बेलहर विधायक मनोज यादव ने विद्यालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता से जांच कराई गई थी। लेकिन विभागीय जांच को अनदेखा कर दिया गया और संवेदक द्वारा भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। इस घटना से स्थानीय सैंकड़ों ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने जिला प्रशासन से संवेदक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। सरकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर उठते सवाल गंभीर चिंता का विषय हैं।

कोट:

मामले की जांच की गई है। जांच में अनियमितता सामने आयी है। संवेदक को इसके लिए पुन: कार्य किए जाने का आदेश दिया गया है। चार दिनों में चारदीवारी का पुन: निर्माण कराया जाएगा।

अजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, बांका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें