सरकार के आने की आहट: जर्जर एनएच को संवारने का शुरू हुआ काम
पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड तैयारी में शहर से लेकर ओढनी डैम तक चल पड़ा विकास की रफ्तार जल्द ही ओढनी डैम के नवनिर्मित रिसॉर्ट का
बांका। कार्यालय संवाददाता विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर भी जो काम नहीं हुआ वह सरकार के आने की आहट मात्र से शुरू हो चुका है। हां हम बात कर रहे हैं बांका कटोरिया एनएच 333 ए की। जो करीब एक वर्ष से जर्जर हालात में है लेकिन अब इसे संवारने का काम शुरू हो चुका है। यही नहीं जिला मुख्यालय से लेकर ओढनी डैम तक सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों में जुटा है। सीएम नीतीश कुमार के बांका आगमन की संभावन को लेकर डीएम ने भी सभी विभाग को निर्देश जारी किया है। हालांकि सीएम के आगमन की तारिख अबतक फिक्स नहीं हुई है। सीएम के हाथों ओढनी डैम के आईलैंड पर नवनिर्मित हाईटेक रिसॉर्ट का उदघाटन किया जाना है।
मालूम हो कि बांका कटोरिया एनएच 333 ए काफी महत्वपूर्ण मार्ग है तथा इस मार्ग को लेकर एनएच विभाग हर वक्त उदासीन बना रहता है। विभाग के द्वारा इस मार्ग की समय समय पर मरम्मत नहीं की जाती है जिसकारण हर छह माह में मार्ग जर्जर हो जाता है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पूर्व हर साल इस मार्ग को दुरूस्त किया जाता था लेकिन इसबार श्रावणी मेला बीत जाने के बाद भी एनएच विभाग की नींद नहीं खुली थी। इधर जब से सीएम के आगमन की चर्चा शुरू हुई तब से डीएम अंशुल कुमार रोजाना सभी विभाग को निर्देशित कर रहे हैं। एक दिन पूर्व सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने विभागीय पदाधिकारी को निर्देश जारी कर कहा है कि ओढ़नी डैम तक पहुंच हेतु एप्रोच पथ का निर्माण का प्राक्कलन सुधार कर पुनः स्मार पत्र विभाग को भेजें। ओढ़नी डैम के समीप सिक्योरिटी रेस्ट हाउस के अंदर एवं बाहर के कार्यों को दो दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ओढ़नी डैम में पानी की भी डीएम ने समीक्षा।
7 करोड़ से बनकर तैयार है आईलैंड पर हाईटेक रिसॉर्ट
ओढनी डैम के आईलैंड पर 7.22 करोड की राशि से आधुनिक संसाधनों से लैस हाईटेक रिसॉर्ट बन कर तैयार है। जिसका उदघाटन सीएम द्वारा किये जाने के बाद उसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा। इस रिसॉर्ट में छह गेस्ट हाउस, दो वीआईपी सूट, दो लांज, एक स्वीमिंग पुल, वॉच टावर बनाये गये हैं। इसके अलावे यहां इंडोर गेम के लिए इंडोर प्ले हाउस का भी निार्मण करया गया है। सुबह की सैर के लिए यहां 500 मीटर के पाथवे भी बनाये गये हैं। जबकि बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां किड्स प्ले एरिया बनाये गये हैं। जो फैमिली से लेकर बिजनस ट्रिप तक का सेंटर बनेगा। यहां 3.50 करेाड की राशि से कैफेटेरिया भी बनाये गये हैं।
14.50 करोड से बन कर तैयार हुआ थीम पार्क
ओढनी डैम से सटे थीम पार्क बनाये गये हैं। जिसका निर्माण 14 करोड 50 लाख की राशि से कराया गया है। यहां लोगों के मनोरंजन के कई संसाधन मौजूद रहेंगे। जिससे डैम की सैर कर वापस आने के बाद पर्यटक यहां मनोरंजन के साथ ही अपना थकान दूर कर सकेंगे। इसके अलावे यहां पार्किंग की भी सुविधा रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।