Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाBanka District Agriculture Task Force Meeting DM Anshul Kumar Reviews Ongoing Schemes

कृषि योजनाओं का प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर पूरा करें: डीएम

डीएम ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिए कई निर्देशडीएम ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक में दिए कई निर्देश बांका। कार्यालय संवाददाता मंगलवार को डीएम अंशुल

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 4 Sep 2024 01:34 AM
share Share

बांका। कार्यालय संवाददाता मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में कृषि से सम्बद्ध सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयकों के साथ जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक, उद्यान से वर्ष 2024-25 अन्तर्गत जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं यथा-शुष्क बागवानी, राज्य योजना अन्तर्गत मशरूम कीट, मशरूम प्रशिक्षण, कोकोनट पौधा वितरण, कलस्टर में नींबू पौधारोपण व पपीता/आम पौधा वितरण का गहन समीक्षा किया गया, जिसमें निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं का प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर संबंधित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी/प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराकर पंचायतस्तरीय कर्मियों के द्वारा आवेदन सृजन करवाकर ससमय लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें। आत्मा द्वारा चल रहे राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जाने वाले कृषकों को नई तकनीक के प्रशिक्षण में भेजें एवं प्रखंड स्तर पर चल रहे प्रशिक्षण आदि की राशि को वितरित करना सुनिश्चित करेंगें। उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण बांका को संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिनांक 05.09.2024 को अपराह्न 04 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय वेश्म में समीक्षा हेतु उपस्थित होने का निर्देश दिया गया, साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी को भी समीक्षा हेतु उपस्थित होने के लिये कहा गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी को जिले में कार्यरत कुल 30 पशुपालन चिकित्सालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को प्रस्तुत करने को कहा गया, किसी एक केन्द्र की जांच जिला पदाधिकारी स्तर से किया जायेगा, इसकी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी कृषि समन्वयकों को पीएम०-किसान योजना अन्तर्गत बचे हुए लाभुकों का ई०के०वाई०सी० एवं एन०पी०सी०आई० कार्य 03 दिन में एवं शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन का कार्य 07 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें