Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाBank of Baroda to Issue Body Warrants Against Top Loan Defaulters in Banka

बैंक के दस बडे वकायेदारों के खिलाफ जारी होगा बॉडी वारंट

दो लाख से 29 लाख तक है बकायादो लाख से 29 लाख तक है बकाया बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में बैंक ऑफ बडौदा के दस बडे बकायेदारों के खिलाफ बॉडी वारंट

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 13 Aug 2024 08:16 PM
share Share

बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में बैंक ऑफ बडौदा के दस बडे बकायेदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी होगा। इसके लिए निलाम पत्र पदाधिकारी सह जिलो योजना पदाधिकारी बबन कुमार ने मंगलवार को बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ये निर्णय लिये हैं। जिसमें बडे बाकयेदारों को अंतिम नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी बैंक को ऋण नहीं चुकाने वाले बकायेदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी करते हुए उसकी गिरफ्तारी की जायेगी। वहीं, बॉडी वारंट जारी होने के बाद ऋण की वसूली के लिए फरार होने वाले बकायेदारों के घरों की कुर्की जब्ती की जायेगी। इस संबंध में निलाम पत्र पदधिकारी ने बताया कि इन बकायेदारों के पास पस लंबे समय से ऋण बकाया है। अब ऋण की वसूली के लिए उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया गया है। ये सभी बकायेदार बांका, बाराहाट, रजौन व अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के हैं। जिन्हें ऋण की राशि वापस करने के लिए पहले भी कई बार नोटिस जारी किया गया है। बावजूद इन बाकयेदारों ने बैंक को ऋण का भुगतान नहीं किया है। जबकि पूर्व में इन्हें लोन के सेटलमेंट का भी मौका दिया गया है। अब ऋण की राशि नहीं लौटाने वाले 10 बडे बकायेदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी करते हुए उसकी गिरफ्तारी की जायेगी। जिससे ऋण की वसूली की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें