दिव्यांग संघ द्वारा किया गया जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय में गुरूवार को पीडब्लूडी संघ ने बिहार सरकार द्वारा संचालित योज
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय में गुरूवार को पीडब्लूडी संघ ने बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में दिव्यांगों को जानकारी देने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीडबलुडी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय यादव ,बांका के जिलाध्यक्ष गोपाल नंदन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ के बैनर तले वर्षो से दिव्यांगों के हक को लेकर आवाज उठाई जा रही है। इसी सिलसिले में संघ की टीम बांका एसडीएम से मिलकर दिव्यांगों की सहायता के लिए ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि एसडीएम ने दिव्यांगों की सहायता को लेकर आवास योजना समेत अन्य योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए निर्देश दिया ताकि बिहार सरक़़र के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।जिलाध्यक्ष ने बताया कि बांका एसडीएम के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो में दिव्यांगों के साथ बैठक कर अंत्योदय योजना के तहत कार्ड बनवाने, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी दिव्यांगों को आवास का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पीडबलुडी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ का प्रत्येक सदस्य दिव्यांग जनो को उनका हक दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।संघ बिहार सरकार से दिव्यांग जनो को मिलने वाली पेंशन को तीन हजार रूपये प्रतिमाह करने तथा अंत्योदय योजना के तहत सभी लाभुकों को अविलंब कार्ड बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस मौके पर संघ के सचिव अजय शर्मा, संयुक्त सचिव मालेश्वरी सिंह,बौंसी के राजेश टुड्डु, बेलहर के लखेन्द्र यादव, संदीप यादव, संजय मांझी, दिनेश ठाकुर,रजौन की प्रखंड अध्यक्ष रेखा कुमारी, रीना कुमारी, गीता कुमारी, बबलु यादव समेत बड़ी संख्या में दिव्यांग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।