Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाAmarpur Cleans Ghats for Chhath Festival Staircase Construction to Begin

अमरपुर में छठ घाटों की सफाई का काम अंतिम चरण में, बनाया जाएगा सीढ़ी घाट

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत अंतर्गत सभी छठ घाटों की सफाई का काम अंतिम चरण में है तथा अब इसमें सीढ़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 24 Oct 2024 02:25 AM
share Share

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत अंतर्गत सभी छठ घाटों की सफाई का काम अंतिम चरण में है तथा अब इसमें सीढ़ी घाट बनाने का काम शुरू किया जाएगा। नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने बताया कि नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक में बड़ी पोखर, वार्ड नंबर दो में अजियार पोखर, वार्ड नंबर तीन एवं चार में पापहरणी पोखर, वार्ड नंबर पांच में नई पोखर एवं मध्य विद्यालय डुमरामा के समीप के तालाब, वार्ड नंबर सात, आठ एवं नौ चंदसार पोखर, वार्ड नंबर दस में पैनियानाथ घाट, वार्ड नंबर 11 में पैन बांध तथा वार्ड नंबर 14 में फुलवासा पोखर की साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों या घाटों की गहराई ज्यादा है वहां सीढ़ी घाट बनाने का निर्देश दिया गया है। एक-दो दिनों में सीढ़ी घाट बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। छठ पर्व के पहले सभी घाटों पर गेट बनाया जाएगा तथा रोशनी एवं सजावट की प्रयाप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा तालाब में दूर तक रोशनी के लिए मेटल लाइट लगाया जाएगा ताकि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। साथ ही सभी घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें