ट्रेन से कटकर महिला की हुई मौत
नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड के मुशहरवा रेलवे हाल्ट के पास शुक्रवार सुबह एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

लौरिया, एक संवाददाता। नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड के मुशहरवा रेलवे हाल्ट से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर एक महिला की मौत ट्रेन से कटकर होने का मामला प्रकाश में आया है।घटना शुक्रवार के अहले सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। उस समय इंटरसिटी ट्रेन नरकटियागंज से पाटलिपुत्र की ओर रवाना हुई थी। महिला का क्षत विक्षत अवस्था में में शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी साठी स्टेशन मास्टर ने साठी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गवर्मेंट अस्पताल बेतिया भेज दी है।
इस बाबत थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शव अज्ञात है। पुलिस शव के पहचान के लिए आसपास के लोगों से जानकारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।