वन क्षेत्र से भटककर विद्यालय में पहुंचा गोहटी
वाल्मीकिनगर में एक जंगली गोहटी स्कूल में पहुंच गया, जिससे छात्रों में अफरातफरी मच गई। वनकर्मियों ने गोहटी को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। वन क्षेत्र के श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि...

वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वन क्षेत्र से भटककर एक जंगली गोहटी गोल चौक स्थित राजकीय बाल विद्या केंद्र मध्य विद्यालय के गेलेरी में जा पहुंचा। जिसे देखकर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं में अफरातफरी मच गई। विद्यालय के शिक्षक उदय नारायण सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों की टीम ने गोहटी का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के श्रीनिवासन नवीन बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं। इसी कारण कभी कभार वन्य जीव रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं ।ग्रामीणों से अपील है, कि सतर्क और सजग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।