बोल बम के नारों से गूंज उठा वाल्मीकिनगर क्षेत्र
वाल्मीकि नगर और आसपास के इलाकों में चौथी सोमवारी पर बोल बम के नारों से गूंज रहे हैं। शिव भक्त ट्रैक्टर, टेंपो, मोटर साइकिल, बस, पिकअप आदि वाहनों से आ रहे हैं। नरदेवी माता मंदिर, जटाशंकर धाम और महा...
वाल्मीकिनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के आसपास के इलाकों में चौथी सोमवारी को लेकर बोल बम के नारों से गूंज रहे हैं। गोल चौक, टंकी बाजार, तीन आर डी पुल चौक, गंडक बराज, तीन नम्बर पहाड़ ऊपरी शिविर आदि क्षेत्रों में शिव भक्त कांवरियों के लिए दुकानें सजी हुई है। हर दिन शिव भक्तों का काफिला वाल्मीकि नगर में ट्रैक्टर ट्राली, टेंपो, मोटर साइकिल, बस, पिकअप आदि वाहनो से आ रहे है। चारों तरफ हर दिन शिव भक्त नजर ही नजर आ रहे हैं। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के घनघोर जंगल में अवस्थित नरदेवी माता मंदिर, जटाशंकर धाम, बेतिया महाराजा द्वारा निर्मित महा कॉलेश्वर धाम वाल्मीकि आश्रम परिसर में भी दुकानें सजी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।