अनियमितता के विरोध में दिया धरना
नरकटियागंज में शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच ने विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार और कु व्यवस्था के खिलाफ नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। मंच ने सड़क एवं नाला निर्माण में अनियमितता, एनजीओ...
नरकटियागंज। विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार व कु व्यवस्था का आरोप लगाते हुए शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच ने नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना -प्रदर्शन किया। इसमें शहर के कई बुद्धिजीवी एवं युवा भी शामिल हुए। धरना में शामिल लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी भी की। धरना को संबोधित करते हुए मंच के संरक्षक अखिलेश राज, अध्यक्ष सागर श्रीवस्ताव एवं सचिव अफरोज आलम ने कहा कि वार्ड संख्या- 1, 9 एवं 25 में सड़क एवं नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। उन्होंने संवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा राशि की रिकवरी कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर में एनजीओ के द्वारा साफ सफाई का कार्यमानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। एनजीओ का का ंट्रैक्ट रद्द किया जाए।कचरा उठाव के लिए हाइड्रोलिक वाहन को फिर से काम में लगाने की मांग नगर प्रशासन से की। उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार, पूर्व उप सभापति कन्हैया अग्रवाल, अमजद अली, अजय व्याहुत,राहुल कुमार, अनीस आलम,गोविंद प्रसाद, मंतुरा देवी, रीता देवी, अंशु देवी,सीता देवी,सुचिता देवी, अनवारूल हक,श्रावण साह, अफान हसन,जाहिद हुसैन आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।