नेचर गाइड को जीवों की दी जानकारी
वाल्मीकि नगर में वन विभाग के ऑडियो-वीडियो सभागार में दो दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। इसमें 55 नेचर गाइड, वनपाल, वनरक्षी और ड्राइवर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस शिविर का आयोजन...
वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के ऑडियो-वीडियो सभागार में शुक्रवार को दो दिवसीय नेचर गाइड का प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। इस बाबत वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशा मणि ने बताया कि वन्यजीव के बारे में गाइड को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि डब्लूडब्लूएफ इंडिया एवं वन विभाग के सौजन्य से यह प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। इस शिविर में वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के 55 नेचर गाइड सहित वनपाल, वनरक्षी व ड्राइवर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ताल बिहार के हेड डॉ प्रकाश मर्दराज ने बताया कि नेचरलिस्ट, नेचर गाइड कार्बेट नेशनल पार्क के ट्रेनर बच्ची सिंह बिष्ट, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के परियोजना अधिकारी बांकेलाल प्रजाति, साई कृष्णा, अहबर प्रशिक्षक के रूप में इस नेचर गाइड युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणि ने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय बिहार सरकार के द्वारा इस प्रशिक्षण में नेचर गाइड युवाओं को वन्यजीवों तथा उनके उत्पत्ति व रखरखाव के बारे में विशेष जानकारी दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि इको टूरिज्म में भ्रमण पर आने वाले पर्यटक को पथवे रीवर के जरिए पर्यटकों को जलीय जीव घड़ियाल, मगरमच्छ, डॉल्फिन आदि की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।