Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTree Falls on High-Tension Wire Disrupts Trains in Gorakhpur-Narkatiaganj Rail Section

तार पर गिरा पेड़, 5 घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप बाधित

शनिवार रात गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर हाईटेंशन वायर पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रेलकर्मी रात में घटनास्थल पर पहुंचे और सुबह 3.24 बजे तक तार को दुरुस्त किया। जननायक एक्सप्रेस ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 18 Aug 2024 04:41 PM
share Share

नरकयागंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चमुआ व नरकटियागंज के बीच शनिवार की रात्रि में एलसी गेट संख्या- 22 के समीप डाउन रेल लाइन पर ओएचई हाईटेंशन वायर पर पेड़ गिर गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। इस घटना को लेकर रेल महकमे में अफरातफरी मच गई। हालांकि रेल कर्मचारियों ने रात के अंधेरे व बारिश के बीच ही घटनास्थल पर पहुंचकर रविवार की अहले सुबह 3.24 बजे तक तार को दुरुस्त कर दिया। उधर, तार टूटने से चमुआ व नरकटियागंज के बीच डाउन जननायक एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। सूचना पर नरकटियागंज से डीजल इंजन भेजकर जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को चमुआ स्टेशन वापस भेजा गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नरकटियागंज व आसपास के इलाकों में देर शाम में आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। इसी दौरान रात 9.35 बजे टेड़ी कुईंया एलसी गेट संख्या- 22 के समीप 25 हजार केवीए के ओएचई हाईटेंशन तार पर एक मोटा पेड़ गिर गया। इससे तार टूट गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पेड़ व तार ट्रैक पर गिरे हुए थे। सूचना मिलते ही यातायात निरीक्षक मो. कलीम, आईओडब्लयू दिनेश मंडल, एसएसई दिनेश कुमार, पीडब्लयूआई सुबोध कुमार, सीएलआई मो. जावेद आदि पहुंच कर वायर दुरुस्त करने में जुट गए। इधर, ट्रेनों के फंसने से यात्रियों को परेशानियों का सामना पड़ा। घंटों उन्हें ट्रेन में इंतजार करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें