Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTransfer Demand for Urdu Teachers in Narkatiaganj

शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर डीईओ व बीईओ को लिखा पत्र

नरकटियागंज में उर्दू शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग, शिक्षा समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र। शिक्षकों के व्यवहार से स्कूल की गरिमा धूमिल हो रही है। बीईओ ने आवेदन की पड़ताल कराने की बताई।

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 8 Aug 2024 04:23 PM
share Share

नरकटियागंज। प्रखंड के मध्य स्कूल लंगड़ा उर्दू के दो बीपीएससी शिक्षकों का स्थानांतरण करने की मांग को लेकर शिक्षा समिति के सचिव रौशनजहां खातून व प्रधान शिक्षक प्रेमनाथ शर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व बीईओ को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि एक शिक्षक व एक शिक्षिका की गलत हरकत से स्कूली बच्चों समेत अन्य शिक्षकों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। गांव के लोग भी दोनों को समझाकर ऊब चुके हैं। पूछने पर दोनो शिक्षकों द्वारा उल्टा सीधा जवाब दिया जाता है। स्कूल की किसी भी गतिविधि में दोनों शिक्षक भाग नहीं लेते हैं। प्रधान शिक्षक से भी अमर्यादित व्यवहार करते है। इससे स्कूल के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और एक अन्य शिक्षक द्वारा भी प्रधान शिक्षक से दुर्व्यवहार किया जाता है। प्रधान शिक्षक ने पत्र में बताया जाता है कि दोनों शिक्षकों के व्यवहार से स्कूल की गरिमा धूमिल हो रही है। उन्होंने दोनों शिक्षकों के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की है। बीईओ उपेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है।घटना की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें