कोहरा व निर्माण कार्यों को ले घटी ट्रेनों की रफ्तार
नरकटियागंज जंक्शन पर कोहरे और गोरखपुर रेलखंड के निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों में देरी हो रही है। शनिवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 10 घंटे, जबकि...
नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन से गुजरने वाली पैसेनर व एक्सप्रेस ट्रेनों की गति पर अब कोहरे की मार पड़ने लगी है। वहीं गोरखपुर रेलखंड में निर्माण कार्य के कारण भी कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। ऐसे में शनिवार को खासकर एक्सप्रेस ट्रेनों के रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस क्रम में आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 05284 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को करीब 10 घंटे देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। वहीं 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब साढ़े 4 घंटा देरी से यहां पहुंची। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 05283 क्लोन स्पेशल लगभग तीन घंटे देरी से आनंद विहार के लिए रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।