Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTragic Drowning Incident in Balor River Claims Life of One Student Search for Missing Girl Continues

अवैध बालू खनन से नदी में बने गड्ढ़े

नरकटियागंज के पिपरा और जयमंगलापुर के बीच बहने वाली बलोर नदी में तीन छात्राएं डूब गईं। एक सगी बहन की मौत हो गई और दूसरी लापता है, जबकि तीसरी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 20 Oct 2024 10:58 PM
share Share

नरकटियागंज। पिपरा व जयमंगलापुर के बीच बहने वाली बलोर नदी में तीन छात्रा रविवार दोपहर डूब गई। इसमें सगी बहनों में एक की मौत हो गई दूसरी लापता है। तीसरी को गंभीर स्थिति में जीएमसीएच रेफर किया गया है। हरबोड़ा, बलोर, पंडई आदि नदियों से बदस्तूर बालू का खनन किया जाता है। ऐसे में नदियों की पेटी असामान्य रूप से गहरी हो गई है। कई जगहों पर गहरे गड्ढ़े बन गये हैं। प्रत्येक दिन नदी पार कर आने-जाने वाले लोग भी इन गड्ढ़ों को नहीं पहचान पाते हैं। प्रशासनिक मिलीभगत से प्रतिबंध के बावजूद बालू का खनन जारी है। इसी खनन की वजह से हुए गड्ढ़े में छात्राएं डूब गईं हैं। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में स्कूल नहीं है। ज्यादातर बच्चे जयमंगलापुर स्कूल में पढ़ते हैं। आने-जाने के लिए नदी पार कर जाना पड़ता है। कई बार जनप्रतिनिधियों को पुल निर्माण के लिए पत्र दिया गया है। लेकिन हमलोगों सिर्फ अश्वासन ही मिला है। पिपरा व जयमंगलापुर के बीच बलोर नदी पर पुल रहता तो यह घटना नहीं होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें