लद्दाख में प्रवासी मजदूर की करंट से मौत
पिपरा के 19 वर्षीय पवन कुमार की लद्दाख में करंट लगने से मौत हो गई। वह जीविकोपार्जन के लिए वहाँ गया था। मोटर पंप में लाइन देते समय करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया है और...
मैनाटांड़, एक प्रतिनिधि। पिपरा निवासी पवन कुमार (19) की मौत गुरुवार को करंट लगने से लद्दाख में हो गयी। मृतक सुखलही पंचायत के पिपरा निवासी रविंद्र दास का पुत्र था। वह जीविकोपार्जन के लिए पंद्रह दिन पूर्व ही गया था। वह मोटर पंप में लाइन दे रहा था। इसी दौरान करंट लगने से अचेत हो गया। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता रविंद्र दास,माता गुड़िया देवी, भाई गोलू,चाचा मोहन दास सहित घरवालों को रोते रोते बुरा हाल है। वही ग्रामीणों ने परिवार वालों का ढाढ़स बधाया।
पवन की मौत से परिवार के सदस्यों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उधर सुखलही मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार, बीस सूत्री सदस्य अमरेश चौधरी, शत्रुघ्न कुशवाहा ,भागराशन पासवान, रंजीत कुशवाहा, अमरेश पटेल, संतोष कुमार, प्रदीप दास, मनराज दास, धनंजय कुशवाहा, पिंटू कुमार, रंजीत आदि ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।