Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsThe strike continued for the second day

दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

आंल इण्डिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम के आह्वान पर शनिवार को दूसरे दिन भी स्कीम वर्कर का हड़ताल जारी रहा । जिसमें सेविका, सहायिका , आशा व रसोईया ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर के बलिराम भवन में तीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 9 Aug 2020 03:23 PM
share Share
Follow Us on

आंल इण्डिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम के आह्वान पर शनिवार को दूसरे दिन भी स्कीम वर्कर का हड़ताल जारी रहा । जिसमें सेविका, सहायिका , आशा व रसोईया ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर के बलिराम भवन में तीनों संगठनों ने संयुक्त रूप से धरना देकर स्कीम वर्कर के प्रति सरकार की उदासीनता के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन किया।

एटक नेता ओम प्रकाश करात ने कहा कि आज देश में करोड़ों लोग स्कीम वर्कर के रूप में देश में विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे हैं। जिन्हें पेट भरने लायक भी मानदेय नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ सरकार इनके जनतांत्रिक अधिकारों को बेरहमी से कुचल रही है। सेविका ,सहायिका, आशा ,रसोईया को इस महंगाई में दो सौ रुपए भी रोज के हिसाब से मानदेय नहीं दे रही है। जबकि सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश सभी स्कीम वर्कर को अठारह हजार रुपए कम से कम मानदेय देने का है। लेकिन सरकार तो स्कीम ही समाप्त कर र्किमयों को चाटने की साज़शि कर रही है। आशा संघ की लक्ष्मीना देवी ने कहा कि कोरोनावायरस काल में जान जोखिम में डालकर काम करने वाली सेविका, सहायिका , आशा रसोईया को अभी तक उनका मेहनताना नहीं दिया जा सका। इसलिए आंल इण्डिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम के आह्वान पर पूरे देश की सेविका सहायिका आशा रसोईया दो दिनों से हड़ताल पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें