किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत
चनपटिया थाना क्षेत्र के बरवाचाप गांव में गुरुवार रात 11 वर्षीय किशोर लड्डू कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लड़के के दादा ने...
चनपटिया। चनपटिया थाना क्षेत्र की बरवाचाप गांव के वार्ड संख्या-10 में किशोर लड्डू कुमार (11) की गुरुवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर चनपटिया के थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य को एकत्र किया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। मृत किशोर लड्डू कुमार के दादा सूरज साह ने बताया कि उनके पोते को पहले से मिर्गी की बीमारी थी। गुरुवार की रात भी अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह नीचे जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। गिरने के थोड़ी देर बाद ही लड्डू ने दम तोड़ दिया। लड्डू के पिता विनोद साह गुजरात में मजदूरी करते हैं। घटना के समय भी वह घर पर नहीं थे। लड्डू अपने सौतेली मां व दादा के साथ घर पर रहता था। इधर, गांव वालों ने सौतेली मां पर किशोर के हत्या की शक को लेकर पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में परिजनों ने भी पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।