टीएचआर वितरण का सीडीपीओ ने किया निरीक्षण
चनपटिया क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का औचक निरीक्षण किया गया। जांच में कुपोषित और गर्भवती महिलाओं को राशन उपलब्ध कराया गया, लेकिन कुछ केंद्रों पर बच्चों की कमी पाई गई। केंद्र...
चनपटिया। चनपटिया क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को टीएचआर वितरण का औचक- निरीक्षण किया गया। इस क्रम में टेक होम राशन का वितरण सेविकाओं द्वारा करते पाया गया। पोषक क्षेत्र से जुड़े कुपोषित, अतिकुपोषित, धातृ व गर्भवती महिलाओं को निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध कराया गया। उक्त जानकारी सीडीपीओ सावित्री दास ने दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण हो रहा था। कुछ केंद्रों पर बच्चों की कमी देखी गई। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-129 पर मात्र 12 बच्चे उपस्थित पाए गए। इस सम्बन्ध में केंद्र के सेविका एवं सहायिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही उन्होंने संबंधित सेविका को बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति का भी निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।