खिलाड़यों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
सिकटा के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को जिला विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रभारी एचएम प्रेम कुमार पाठक ने कहा कि खेल बच्चों के विकास के लिए...
सिकटा। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सिकटा के छात्रों के जिला विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर सोमवार को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एचएम प्रेम कुमार पाठक ने की। एचएम श्री पाठक ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक,मानसिक व सामाजिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। इससे बच्चों में सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा होता है। खेल शिक्षक श्याम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र राधाकृष्ण कुमार को शतरंज प्रतियोगिता में उपविजेता का स्थान मिला। वहीं अंडर-17 में 100 व 400 की मीटर दौड़ में अवनीश कुमार को प्रथम व चंदन कुमार को 3000 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रहे। वही 5000 मीटर दौड़ में रिंटू कुमार को द्वितीय व हरिशंकर पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। अंडर-19 में 200 व 400 मीटर दौड़ में सिराज देवान को द्वितीय स्थान मिला था। उक्त छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा,शम्भू नाथ चौधरी,शशि कुमार,सत्यम कुमार, कुमारी अमृत वर्षा,कल्पना कुमारी, नीरज कुमारी,सोनी कुमारी,दीपक प्रसाद,आशीष कुमार,देवसागर कुमार,रक्षा गुप्ता,संगीता कुमारी व मुन्ना सहनी आदि थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।