जिले की दो छात्रा समेत तीन ने यूजीसी नेट जेआरएफ में मारी बाजी
बेतिया के एमजेके कॉलेज के कई छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मंजीत कुमार ने पहले प्रयास में सफलता हासिल की, जबकि गरिमा कुमारी और श्वेता मिश्रा ने भी हिंदी साहित्य से...
बेतिया। यूजीसी नेट परीक्षा में जिले के कई छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। बीते दिनों यूजीसी नेट परीक्षा के घोषित हुए। जिसमें एमजेके कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम में एमजेके कॉलेज में पीजी हिन्दी के छात्र मंजीत कुमार ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट क्वालिफाई किया है। वहीं इसी महाविद्यालय की पीजी हिन्दी की छात्रा गरिमा कुमारी ने भी सफलता हासिल की है। गरिमा जिले के साठी थाना क्षेत्र के लछनौता निवासी बलिराम तिवारी व संध्या देवी की पुत्री है। वहीं शहर के हरिवाटिका चौक निवासी राकेश कुमार मिश्र व पूनम मिश्रा की पुत्री श्वेता मिश्रा ने भी हिन्दी साहित्य से यूजीसी नेट क्वालिफाई किया है। हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. अंशिता शुक्ला ने कहा कि तीनों छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।