साइबर क्राइम पर दिया गया कौशल प्रशिक्षण
बगहा में, साइबर अपराधों से निपटने के लिए एसएसबी ने जागरूकता अभियान शुरू किया। सोमवार को 21वी वाहिनी प्रांगण में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को साइबर...
बगहा। बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एसएसबी की ओर से मुहिम शुरू की गई है। इसी क्रम में सोमवार को एसएसबी 21वी वाहिनी प्रांगण में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के बीच साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ में एसएसबी कमांडेंट 65 के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक एस सुब्रमण्यम ने ऑन लाइन प्रतिभागियों को संबोधित एवं अनुरोध किया की साइबर क्राइम से आप कैसे बचे। कार्यवाहक कमांडेंट एमटी मेरेन के द्वारा सभी प्रतिभागियों का वाहिनी के तरफ से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर के रूप में साइबर सुरक्षा से बचाव को प्रसार-प्रचार करेंगे। इस प्रशिक्षण में एसएसबी के कम्युनिकेशन विंग के पदाधिकारियों और भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के साइबर सेनानी जो साइबर अपराध से जुड़ी जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।