Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाSSB Celebrates 14th Foundation Day with Enthusiasm in Narkatiaganj

धूमधाम से मना एसएसबी का स्थापना दिवस

नरकटियागंज में एसएसबी की 44 वीं बटालियन मुख्यालय में 14 वा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कमान्डेंट बलवंत सिंह नेगी ने केक काटा और बटालियन के इतिहास व उपलब्धियों की जानकारी दी। सीमावर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 23 Aug 2024 06:35 PM
share Share

नरकटियागंज। एसएसबी की नरकटियागंज में स्थित 44 वीं बटालियन मुख्यालय में शुक्रवार को धूमधाम से 14 वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसबी कमान्डेंट बलवंत सिंह नेगी द्वारा वाहिनी के मंदिर में पूजन कार्य करते हुए स्थापना दिवस का केक काटा। मौके पर उन्होंने बटालियन के इतिहास व उपलब्धियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु एक दर्जन से अधिक प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को काफी लाभ हुआ है।इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र नरकटियागंज के सहयोग से गरीब किसानो को अच्छी गुणवत्ता के प्याज बीज का पौधा नि:शुल्क दिया गया है। वहीं खेल प्रतियोगिता समेत समेत‘नशा मुक्त भारत अभियान, स्वच्छता जागरूकता अभियान, नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में मानव चिकित्सा शिविर, रक्तदान महादान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी कुमार सुन्दरम, उप-कमान्डेंट पंकज ठाकुर, उप-कमान्डेंट प्रदीप कुमार मेधी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख