Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाSSB and Police Seize Large Cache of Cosmetics and Drugs in Sikta

सिकटा में नेपाली व चाइनीज कॉस्मेटिक सामग्री हुई जब्त

सिकटा के कुरैशी मुहल्ला में एसएसबी और पुलिस ने भारी मात्रा में कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम्स और दवाइयाँ जब्त कीं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सामान भारतीय, नेपाली और चाइनीज कंपनियों द्वारा बनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 7 Sep 2024 09:22 PM
share Share

सिकटा। सिकटा बाजार के कुरैशी मुहल्ला (चिक पट्टी) में एसएसबी व सिकटा थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में कॉस्मेटिक्स सामग्री, परफ्यूम्स व दवाईयां जब्त की हैं। यह कार्रवाई शनिवार की अहले सुबह की गयी। सामानों की जब्ती बरदही गांव के जमालूद्दीन अंसारी के सिकटा बाजार के कुरैशी मुहल्ला अवस्थित मकान के दो कमरों से की गयी है। सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी के लिए भारी मात्रा में समान कुरैशी मुहल्ला में भंडारण किया गया है। जिसके आलोक में दारोगा अमरजीत कुमार पाठक के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी की। इस दौरान वहां भंडार किए गए भारतीय कंपनियों के साथ-साथ नेपाली व चाइनीज कंपनियों के द्वारा बनाए गए कॉस्मेटिक के सामान जब्त किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त सामान में शामिल नेपाली व चाइनीज समान को भारतीय बाजारों में तथा भारतीय उत्पादों को नेपाल में तस्करी करने के लिए वहां रखा गया था। मकान मालिक जमालुद्दीन अंसारी ने पुलिस को बताया है कि उनका परिवार बरदही गांव स्थित मकान में रहता है। जब्त नेपाली व चाइनीज समानों को मोतिहारी कष्टम को सुपूर्द किया गया है। भारतीय समानों को कार्रवाई के लिए सिकटा थाने में रखा गया है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने कहा कि मामले में मकान मालिक के सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें