Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाSevere Flooding in Sikta Sikrahna River Breaches Banks Causing Destruction

सिकटा में करताहां नदी के पूर्वी बांध दो जगह टूटा

सिकटा प्रखंड में सिकरहना नदी के दबाव से करताहां नदी का बांध टूट गया है, जिससे नरकटिया, झखरा और गोपालपुर जलमग्न हो गए हैं। पानी की तेज़ धारा ने धान की फसलें बर्बाद कर दी हैं। स्थानीय निवासियों का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 1 Oct 2024 10:19 PM
share Share

सिकटा(पश्चिम चंपारण)। सिकटा प्रखंड से होकर गुजरने सिकरहना नदी के दबाव से करताहां भी तबाही मचानी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, नरकटिया गांव से दक्षिण करताहां तुलाराम घाट के बगल में सिकरहना नदी में मिलती है। वहीं संगम के लगभग दो सौ मीटर उत्तर भागड़ बाबा मंदिर के पास करताहां नदी का पूर्वी सुरक्षा बांध लगभग तीस फीट व तुलाराम घाट के बगल में भगवान राउत के बगीचे के नजदीक लगभग चालीस फीट टूट गया। जिससे नरकटिया,झखरा व गोपालपुर का सरेह जलमग्न हो गया है। पानी काफी तेज गति से बह रहा है। गोपालपुर थाने के नजदीक तक सभी धान के फसले पानी में डूब गए हैं। धनकुटवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व नरकटिया गांव के निवासी चित्रांगद मणि गिरी,बाबू साहेब गिरी,संजय मिश्र,पारस पासवान व तुलसी चौधरी समेत कई ने बताया कि इस बार की बारिश में हमारा इलाका बाढ़ से अछूत था लेकिन सिकरहना नदी के दबाव पर करताहां नदी के बांध टूटने से इस साल हमलोग फिर तबाह हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें