चिंता: वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के सभी 36 गेट खोले
बेतिया में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियाँ उफान पर हैं। कोसी, गंडक और बागमती जैसी नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, और पश्चिम...
बेतिया। बीते तीन दिनों से जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से उत्तर बिहार की नदियों में उफान आ गया है। कोसी, कमला, गंडक, बूढ़ी गंडक, सिकरहना व बागमती समेत सभी पहाड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। निचले इलाके में पानी घुस जाने से 50 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। पश्चिम चंपारण में गंडक के वाल्मीकिनगर बराज पर जलस्राव 5.34 लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंचने के बाद बराज के सभी 36 गेट खोल दिए गए। दूसरी ओर गंडक का पानी वाल्मीकिनगर के हवाई अड्डा परिसर सहित आधा दर्जन गांवों में घुस गया है। झंडुवा टोला एसएसबी कैंप में भी पानी घुस गया है। आने-जाने के लिए एसएसबी नाव का इस्तेमाल कर रही है। लौरिया में अशोक स्तंभ के चारों ओर अशोक स्तंभ पानी भर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।