नवका टोला में रॉयल बंगाल टाइगर की चहलकदमी
वाल्मीकिनगर में रविवार रात एक रॉयल बंगाल टाइगर की चहलकदमी देखी गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वनकर्मियों ने बाघ की निगरानी शुरू कर दी है। वन संरक्षक ने ग्रामीणों को जंगल में प्रवेश करते समय...
वाल्मीकिनगर। वीटीआर के वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वाल्मीकिनगर-बगहा पथ पर नवका टोला के समीप रॉयल बंगाल टाइगर (बाघ) रविवार की रात चहलकदमी करते देखा गया। इससे लोगों में दहशत फैल गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी गई। वनपाल साधु दास के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की निगरानी में जुट गई। वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व मे बाघों की संख्या पर्याप्त है। वनवर्ती क्षेत्र से सटे गांव के लोगों को जंगल में किसी कारण से प्रवेश करने के समय सर्तक रहने की जरूरत है। टीटी लगातार बाघों की ट्रैकिंग में लगे हुए हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि पशुपालक और अन्य लोग जंगल क्षेत्र की ओर जाने से परहेज करें। ताकि किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।