बहनों ने स्नेह की डोर बांध मनाया रक्षाबंधन
चनपटिया। शहर समेत गांवों में भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की और भाइयों ने बहनों...
चनपटिया। शहर समेत गांवों में भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी व माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की। साथ ही रक्षा का वचन भी लिया। भाइयों ने बहनों को उपहार भी दिया। शुभ मुहर्त में बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी। सुबह से ही रक्षाबंधन को ले चहल पहल रही। इधर, कई भाई अपने बहनों के घर भी राखी बंधवाने पहुंचे, जबकि कई बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके भी पहुंची थीं। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने नए कपड़े पहनकर बहनों से राखी बंधवाई। बहनों ने रक्षासूत्र बांधा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।