Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाRailway Protection Officer Inspects New Double Line Between Sathi and Chanpatia

चनपटिया-साठी तक 120 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

दोहरीकरण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने साठी और चनपटिया के बीच नए डबल लाइन का निरीक्षण किया। इसके बाद रेलवे अधिकारी ने 120 किलोमीटर की रफ्तार से स्पीड ट्रायल भी लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 8 Aug 2024 10:29 PM
share Share

कुमारबाग/साठी। साठी-चनपटिया रेल लाइन दोहरीकरण का गुरुवार को पूर्वी परिमंडल, कोलकाता के मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने निरीक्षण किया। इस परियोजना के तहत नवनिर्मित नौ किलोमीटर साठी-चनपटिया रेलखंड के निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने स्पीडी ट्रायल किया। स्पेशल ट्रेन से इस रेलखंड पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी। दोहरीकरण के बाद सीआरएस निरीक्षण किया गया है। सीआरएस श्री मित्रा ने सर्वप्रथम रेलखंड का मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेक्शन के प्रत्येक फाटक, पुल, ओएचई व अर्थिंग आदि को गहनता से देखा। सिग्नल विभाग के सभी गियरों की जांच की। साठी व चनपटिया में ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से ऑपरेटिंग में आने वाली दिक्कतों को जाना और उसके बारे में मुख्य सिगनल अभियंता से भी जानकारी ली। अंत में उन्होंने स्पेशल ट्रेन से साठी-चनपटिया नई डबल लाइन का 120 किलोमीटर की रफ्तार से स्पीड ट्रायल लिया। ट्रायल के पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की। सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में रेल पुलिस की मौजूदगी भी रही। बता दें कि दोहरीकरण का कार्य पूरा होने से ट्रेनों को रफ्तार मिलेगी। आउटर पर ट्रेनों को रोकने की नौबत नहीं आएगी और ट्रेन सीधे प्लेटफार्म पर पहुंचेगी। सीआरएस के साथ डीआरएम विनय श्रीवास्तव, डीसीएम अनन्या स्मृति, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. नीलेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राम जन्म, मुख्य अभियंता (निर्माण) आरके बादल, मुख्य सिग्नल एवं टेलीकाम इंजीनियर पीके सुमन, उपमुख्य अभियंता (निर्माण) डीएस श्रीवास्तव, एसएसई कौशल कुमार, पीएसएम लोकेश कुमार, टीआई विनोद कुमार, एसएम इंटू कुमार, धीरेन्द्र कुमार, मुख्य विद्युत अभियंता प्रेम प्रकाश शर्मा, उप मुखिया विद्युत अभियंता अमित कुमार, सीनियर सेक्शन अभियंता राजेश कुमार राज, विद्युत अभियंता नरकटियागंज सुजीत कुमार तथा हाजीपुर मुख्यालय व समस्तीपुर रेल मंडल की पूरी टीम थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें