किसान श्री को पीएम के झंडोत्तोलन का मिला न्योता
मझौलिया प्रखंड के किसान सुशील कुमार जायसवाल ने लाल किले से 15 अगस्त के पीएम मोदी के झंडोत्तोलन का गवाह बनने के लिए निमंत्रण पत्र प्राप्त किया है।
मझौलिया। लाल किले से 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के झंडोत्तोलन का गवाह बनेंगे जिला के मझौलिया प्रखंड के प्रगतिशील किसान सुशील कुमार जायसवाल। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा झंडोतोलन में सपत्नीक शामिल होने के लिये निमंत्रण पत्र आया है। आवागमन के लिए सरकार ने रेलवे के थर्ड एसी में टिकट आरक्षित किया है। प. चम्पारण के लिये यह गौरव का क्षण होगा। पश्चिम चंपारण के अलावे सिवान, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, दरभंगा, भागलपुर और वैशाली के किसान भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बताते चले कि प्रखंड के लालसरैया वार्ड नं.-6 निवासी सुशील कुमार जायसवाल जीरो टिलेज से खेती करने में बिश्वास रखते है। कृषि के क्षेत्र में उन्होंने एक नारा जीरो टिलेज से करे बिजाई, लागत आधी उपज किया है। प्रखंड क्षेत्र में किसान श्री से सम्मानित श्री जायसवाल कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर में अग्रणी कृषि कार्यो के लिये सम्मानित भी हुए है। बहरहाल आमंत्रण पत्र मिलने के बाद चहुओर खुशी है। कई प्रबुद्ध किसानों ने सरकार के उक्त फैसले की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।