Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPrepaid Smart Meters Installation Accelerates in Chanpatia by Electricity Department

चनपटिया में चार हजार प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य

चनपटिया नगर में विद्युत विभाग ने प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब तक लगभग दो सौ मीटर लगाए जा चुके हैं। लक्ष्य चार हजार मीटर लगाने का है। सरकारी दफ्तरों में भी स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 20 Aug 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on
  चनपटिया में चार हजार प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य

चनपटिया/कुमारबाग। विद्युत विभाग के द्वारा चनपटिया नगर में प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। विगत एक पखवारा के भीतर नगर में लगभग दो सौ मीटर लगाए गए हैं। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गुरुकेश शास्त्री ने बताया कि चनपटिया नगर में करीब पांच हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। फिलहाल चार हजार प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि सरकारी दफ्तरों में भी स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। देश की प्रसिद्ध एल एन्ड टी कंपनी के द्वारा तैयार प्रीपेड मीटर को लगाने की जिम्मेवारी विद्युत विभाग ने ईडीएफ को सौंपी है। जेई ने बताया कि नए मीटर में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना ना के बराबर है। उपभोक्ता को परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर ही कंपनी ने मीटर बनाया है। विद्युत उपभोक्ता मीटर को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति को मन में नहीं पालें। सभी को घर व प्रतिष्ठानों में मीटर लगाना अनिवार्य किया गया है। कंपनी के कर्मी घूम-घूम कर उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। बता दें कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाने से उपभोक्ता अपने बजट के हिसाब से री-चार्ज करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें