Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाPolice Seizes 913 Bottles of Nepali Liquor in Sikta Village

सिकटा में जीप समेत नेपाली शराब जब्त

सिकटा गांव में पुलिस ने सिकटा नदी के पास जीप से 913 बोतल नेपाली शराब जब्त की। धंधेबाज पुलिस को देख भागने में सफल रहा। इस मामले में अनिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शराब कारोबारियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 3 Oct 2024 09:26 PM
share Share

सिकटा। स्थानीय पुलिस ने सिकटा गांव के सिकटा नदी के नजदीक से जीप पर लदे भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है। पुलिस को देख व अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहा है। पुलिस इस कार्रवाई में 913 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। मामले में थानाध्यक्ष राज रौशन के ब्यान पर चनपटिया थाने के लौकरिया चौबे टोला गांव निवासी कृष्ण पटेल के पुत्र अनिल पटेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि शिकारपुर गांव में शराब कारोबारियों एंव संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहा था। इसी दौरान सूचना मिला कि एक कमांडर जीप पर एक व्यक्ति बोरा में भरकर कई बोरा शराब लेकर कंगली की ओर सिकटा गांव के रास्ते से होकर जाने वाला है।सूचना मिलते ही सिकटा गांव के नजदीक सिकटा नदी के ईद-गिर्द नाकेबंदी कर दी गई। धंधेबाज पुलिस के देख जीप बंद व खड़ाकर फरार हो गया।कुछ देर इंतजार करने के बाद जीप के पास पहुंचे। जहां जीप की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान नेपाल निर्मित कस्तूरी प्रीमियम तीन सौ एमएल के 545 पीस तथा नींबू फ्रेम तीन सौ एमएल के 368 पीस कुल-913 बोतल आठ बोरा में जब्त की गई। जीप से अनिल पटेल का लर्निग लाइसेंस व आधार कार्ड बरामद किया। इसमें सअनि बबलू कुमार,भूपेन्द्र राम,सोनू कुमार जवान चन्देश्वर सिंह,ब्रजेश चौबे व रामनरेश प्रसाद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें