Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Seize Hundreds of Foreign Fruity Liquor from Abandoned Bike and Bag in Majhaulia

शराब से भरा बैग और बाइक पुलिस ने किया जब्त

रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने अहवर के वार्ड संख्या-13 देवल टोले के पास एक बाइक और बैग में रखे सैकड़ों की संख्या में विदेशी फ्रूटी शराब जब्त की। शराब तस्कर कीचड़ में फिसलने के बाद बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 18 Aug 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

मझौलिया। रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने अहवर के वार्ड संख्या-13 देवल टोले के पास अवस्थित छोटा नहर के पास से एक बाइक और बैग में रखे सैकड़ों की संख्या में विदेशी फ्रूटी शराब जब्त किया। बताया गया है कि दो शराब तस्कर दियारा क्षेत्र से बाइक से आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार होने के कारण कीचड़ में फिसल गये। यह घटना शिवनाथ प्रसाद के घर के पास की घटना है। उनका बैग वही गिर गया। बचाने के ख्याल से लोग दौड़े।शराब तस्कर समझे कि लोग पकड़ने आ रहे है। बाइक और फ्रूटी से भरा बैग को वही छोड़ दोनों धंधेबाज फरार हो गये। ग्रामीणों ने मझौलिया पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें