Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाPolice Arrests Three with Nepali and Homemade Liquor in Multiple Raids at Sikta and Balther

30 बोतल शराब संग तीन धंधेबाजों को धर दबोचा

सिकटा और बलथर में पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बाइक पर लदी 30 बोतल नेपाली शराब और चुलाई शराब बरामद की गई। गिरफ्तार धंधेबाजों में खेसारी उर्फ रामकेश्वर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 26 Aug 2024 10:11 PM
share Share

सिकटा। बलथर व सिकटा थाने के बलथर चौक के उतर मैनाटांड-बेतिया मुख्यपथ में,सिकटा बोर्डर चौक व शिकारपुर गांव में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर बाइक पर लदे 30 बोतल नेपाली शराब व चुलाई शराब समेत तीन धंधेबाज को धर-दबोचा। धंधेबाजों में बलथर गांव के निवासी गुलाब मांझी के पुत्र खेसारी उर्फ रामकेश्वर मांझी,सिकटा बाजार के सहदेव प्रसाद के पुत्र सोहन प्रसाद समेत एक किशोर शामिल है।बलथर थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि मैनाटांड-बेतिया मुख्यपथ के बलथर बीएसएनएल मोबाईल टावर के नजदीक से खेसारी उर्फ रामकेश्वर मांझी को दबोचा गया। इसके पास से नेपाल में बना तीन सौ एमएल का 19 बोतल(कस्तूरी नींबू फ्रेश) जब्त किया गया।इसे नेपाल से लेकर आ रहा था।दूसरी ओर सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान बोर्डर चौक के नजदीक से 375 एमएल का एक पीस अंग्रेजी शराब के साथ सिकटा बाजार के निवासी सोहन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।यह शराब नेपाल भिस्वा बाजार से लेकर आ रहा था। वहीं 35 लीटर चुलाई शराब के साथ बसंतपुर गांव के एक किशोर को पकड़ा गया है। गिरफ्तारी शिकारपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर के नजदीक से की गई है। एक बाइक पर दो सवार होकर नेपाल के भिस्वा से शराब लेकर आ रहा था। पुलिस को देखकर पीछे बैठा सवार कुदकर फरार हो गया।इसकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें