Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Arrests Bootlegger with 20 Liters of Illicit Liquor in Chanpatia

20 लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

चनपटिया पुलिस ने 20 लीटर चुलाई शराब के साथ शंभू मांझी नामक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। वह पुलिस को देखकर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 30 Sep 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
20 लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

चनपटिया। चनपटिया पुलिस ने 20 लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज शंभू मांझी चनपटिया के पुरैना वार्ड संख्या-7 का रहने वाला है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पुरैना-मिश्रौली रोड में शराब की छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान शंभू मांझी पुलिस को देखकर चुलाई शराब से भरा गैलन लेकर भाग रहा था। पुलिस ने जब उसे दौड़ाकर पकड़ी तो उसके पास से 20 लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर, पुलिस ने चनपटिया थाना क्षेत्र के बरोहिया वार्ड संख्या-8 निवासी बैद्यनाथ महतो उर्फ घुघली महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें