ऑब्जरवेशन विधि का उपयोग करके समस्याओं का करें समाधान: डॉ. सिक्का
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गौरव सिक्का ने एमजेके कॉलेज के 70वें स्थापना दिवस पर ऑब्जरवेशन विधि से समाज में शोध करने पर व्याख्यान दिया। 110 छात्रों ने भाग लिया और गुणात्मक...
बेतिया। ऑब्जरवेशन विधि का उपयोग करके समाज में व्याप्त अप्रत्यक्ष समस्याओं को किस प्रकार अध्ययन कर उसके समाधान कर सकते हैं। उक्त बातें पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गौरव सिक्का ने कहीं। 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर एमजेके कॉलेज के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग द्वारा पांच दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान शृंखला की कड़ी में सामाजिक विज्ञान शोध में गुणात्मक विधियों के प्रयोग पे चर्चा की गई। डॉ. सिक्का ने अपने व्याख्यान में वर्तमान समय में सामाजिक विज्ञान रिसर्च के क्षेत्र में हुए आयामों की चर्चा करते हुए बताया कि कैसे हम इस विषय में बेहतर रिसर्च कर सकते हैं। व्याख्यान का संचालन विभागाध्यक्षा डॉ. तृप्ति कुमारी द्वारा किया गया। इस व्याख्यान से विद्यार्थियों ने अपने क्षेत्र में किस प्रकार गुणात्मक विधि का उपयोग कर शोध कार्य कर सकते है और समाज को बेहतर बनाने में अपना सहयोग दे सकते है। व्याख्यान मे लगभग 110 विध्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परिचर्चा के अंत में बृजेश कुमार व अन्य छात्रों ने उपयुक्त विषय पर प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा दिखाई। व्याख्यान प्राचार्य प्रो. आरके चौधरी के अतिरिक्त में पी जी भूगोल विभाग के वरीय शिक्षक प्रोफेसर प्रमोद कुमार, डॉ. राजेश्वर राय, डॉ. शीरीन हयात , गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के नेहाल अहमद, आरएलएसवाई कॉलेज की डॉ. स्निग्धा लाल शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका डॉ. बरखा चपलोत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।