स्पेशल ट्रेनों के देरी से चलने पर यात्रियों की परेशानी बढ़ी
नरकटियागंज जंक्शन पर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनों में 10 घंटे या उससे अधिक की देरी हो रही है। यात्रियों ने बताया कि आनंद विहार और...
नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन होकर चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी की इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रेल यात्रियों को कभी कभार 10 घंटे या इससे अधिक समय समय इंतजार करना पड़ रहा है। रेल यात्री किशोर पासवान, बिंदा महतो, राजू कुमार आदि ने बताया कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन 05284 क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन करीब 10 घंटे की देरी से नरकटियागंज पहुंची। वहीं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करीब तीन घंटे देरी से हुआ। इसी प्रकार सहरसा व आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी काफी देरी से हो रहा है। यात्रियों मो मुर्तुजा,अनिल कुमार,सुशील महतो आदि ने बताया कि सोमवार को आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 04032 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन करीब छह घंटे की अधिक देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। वहीं सहरसा से आनंद विहार जाने वाली गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन साढ़े पांच घंटे की अधिक देरी से हुआ। यात्रियों का कहना है कि लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों की तुलना में स्पेशल ट्रेनों के विलंब परिचालन से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।