Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाPassengers Face Delays as Special Express Trains Run Late at Narkatiaganj Junction

स्पेशल ट्रेनों के देरी से चलने पर यात्रियों की परेशानी बढ़ी

नरकटियागंज जंक्शन पर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनों में 10 घंटे या उससे अधिक की देरी हो रही है। यात्रियों ने बताया कि आनंद विहार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 2 Sep 2024 04:42 PM
share Share

नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन होकर चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी की इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रेल यात्रियों को कभी कभार 10 घंटे या इससे अधिक समय समय इंतजार करना पड़ रहा है। रेल यात्री किशोर पासवान, बिंदा महतो, राजू कुमार आदि ने बताया कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन 05284 क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन करीब 10 घंटे की देरी से नरकटियागंज पहुंची। वहीं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करीब तीन घंटे देरी से हुआ। इसी प्रकार सहरसा व आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी काफी देरी से हो रहा है। यात्रियों मो मुर्तुजा,अनिल कुमार,सुशील महतो आदि ने बताया कि सोमवार को आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 04032 गरीबरथ स्पेशल ट्रेन करीब छह घंटे की अधिक देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। वहीं सहरसा से आनंद विहार जाने वाली गरीबरथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन साढ़े पांच घंटे की अधिक देरी से हुआ। यात्रियों का कहना है कि लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों की तुलना में स्पेशल ट्रेनों के विलंब परिचालन से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख