Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाOsteoarthritis A Growing Threat Among Youth Warns IMA Seminar in West Champaran

आर्थराइटिस की दवा बिना सलाह के नहीं लें : कुलियार

आईएमए पश्चिम चंपारण इकाई द्वारा आयोजित सेमिनार में डॉ. एसएन कूलियार ने ओस्टियोआर्थराइटिस की गंभीरता पर जोर दिया। डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि युवा गूगल पर सर्च कर दर्द निवारक दवा लेते हैं, जो हानिकारक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 25 Aug 2024 10:16 PM
share Share

बेतिया। आधुनिक युग मे ओस्टियोआर्थराइटिस (जोड़ दर्द) एक गंभीर बीमारी है। इसको नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। इसकी चपेट में युवा भी आ रहे हैं। उक्त बातें आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ एसएन कूलियार ने कही। वे शनिवार को शहर के होटल के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पश्चिम चंपारण इकाई ने ओस्टियोआर्थराइटिस बीमारी एवं इलाज विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। वहीं आईएमए के जिला प्रवक्ता डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि इस बीमारी के शिकार युवा चिकित्सकीय परामर्श के बिना ही गूगल पर सर्च करके दर्द निवारक दवा लेते हैं। जिसका परिणाम बहुत ही घातक होता है। दर्द निवारक दवा के साइड इफेक्ट्स से किडनी, लीवर,हृदय रोग एवं गैस्ट्राइटिस की समस्या हो सकती है। उन्होंने बताया की ओस्टियोआर्थराइटिस मे जोड़ के अंदर मौजूद कार्टिलेज नष्ट होने लगते हैं। जिसके कारण जोड़ में दर्द और सूजन होने लगता है। मरीज को चलने, बैठने, खड़ा होने, सीढ़ी चढ़ने में दर्द महसूस होता है। इससे बचने के लिए अपने हड्डी की उचित देखभाल बहुत जरूरी है। आईएमए के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष ने डॉक्टर उमेश कुमार को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए। मौके पर डॉ. किरण शंकर झा, डॉ.सुशील प्रसाद चौधरी, डॉ.सुधा चंद्रा, डॉ.प्रमोद तिवारी, डॉ.दिनेश राय, डॉ. शिव शंकर शर्मा, डॉ.सन्नी कुमार सिंह, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ. दिलीप कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें