Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाNarkatiaganj Railway Construction Delayed Washing Pit and Coaching Complex Yet to Start

सात माह बाद भी वाशिंग पिट का निर्माण शुरू नहीं

नरकटियागंज रेलवे परिसर में वाशिंग पिट और कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू नहीं हुआ है, जिससे लोगों में असंतोष है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस परियोजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 14 Oct 2024 10:14 PM
share Share

नरकटियागंज। नरकटियागंज रेल परिसर में वाशिंग पिट समेत कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण सात महीने गुजर जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इससे लोगों में काफी असंतोष है। स्थानीय रेल अधिकारियों का कहना है कि अभी टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। ऐसे में वाशिंग पिट के निर्माण में देरी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष विगत 12 मार्च को कोचिंग कॉम्प्लेक्स समेत वाशिंग पिट के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई थी। इस पर करीब 49.84 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। आधारशिला रखने के लिए जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वाशिंग पिट और कोचिंग कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी थी। निर्माण शुरू होने के संबंध में स्थानीय अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। उधर,स्थानीय लोगों का कहना है कि नरकटियागंज में वाशिंग पिट की सुविधा नहीं होने से लंबी दूरी की एक भी ट्रेन यहां से नहीं खुलती है। उनका कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनें यदि यहां से परिचालित होती तब जिले के लोगों को ज्यादा लाभ मिलता। किंतु वाशिंग पिट की सुविधा नहीं होने से यह लाभ जिले के लोगों को नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि दक्षिण भारत के लिए नरकटियागंज जंक्शन होकर एक भी ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें