मुरलीडीह में बनेगा न्यायिक अधिकारियों के लिए आवास
नरकटियागंज में ज्यूडिशियल अधिकारियों का आवास मुरलीडीह में बनेगा, जिसके लिए तीन एकड़ भूमि का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा गया है। जेल निर्माण के लिए भूमि की तलाश पिछले तीन वर्षों से जारी है, जिसमें...
नरकटियागंज। नरकटियागंज में ज्यूडिशियल अधिकारियों का आवास मुरलीडीह में बनेगा । इसके लिए तीन एकड़ भूमि का प्रस्ताव बनाकर विधि विभाग को प्रशासन द्वारा भेजा गया है। हालांकि जेल निर्माण के लिए भूमि की तलाश अभी जारी है। मंगलवार की शाम में डीएम दिनेश कुमार राय, डिस्ट्रिक जज प्रजेश कुमार एवं एसपी डी अमरकेश समेत अधिकारियों का दल नरकटियागंज पहुंचा और जेल निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने खिरिया एवं जुड़ी मिया के टोला में दो अलग अलग भूखंडों को देखा। इस अवसर पर डीएम ने एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता से भूखंड के बारे में जानकारी ली। एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि जुड़ी मिया के टोला में बेतिया राज का एक भूखंड है, उसको देखा गया है। इसके अलावा खिरिया मौजा में भी एक भूखंड को देखा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें से जेल निर्माण के लिए दस एकड़ जमीन का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।एसडीएम ने स्पष्ट किया कि मुरली डीह में ज्यूडिशियल अधिकारियों का आवास बनेगा। इसके लिए तीन एकड़ भूमि का प्रस्ताव बनाकर विधि विभाग को भेज दिया गया है। इस अवसर पर एडीएम राजीव कुमार सिंह, एडीजे आरके पांडे, सब जज अमरेंद्र कुमार राज , बीडीओ पप्पू कुमार यादव समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जेल निर्माण के लिए तीन वर्षों से हो रही है भूमि की तलाश
नरकटियागंज में जेल निर्माण के लिए भूमि की तलाश पिछले तीन वर्षों से भी अधिक समय से हो रही है। पहले नरकटियागंज बलथर रोड में मथुरा चौक के पास जेल बनाए जाने का प्रस्ताव था। लेकिन भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और मामला कोर्ट में चल रहा है। एसडीएम ने बताया कि कोर्ट में मामला चले जाने के बाद दूसरी जगह बिनवलिया में भूमि देखी गई । लेकिन बीच में रेलवे फाटक होने के चलते यहां भी मामला अभी पेंडिंग में है। एसडीएम ने कहा कि बिनवलिया की भूमि को भी अभी सूची में रखा गया है। हालांकि इसके अलावा जुड़ी मिया के टोला एवं खिरिया में दो भूखंडों को देखा
गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।