Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाMuzaffarpur Hosts Major Dhyan Chand Road Race with Over 1500 Participants

क्रास कंट्री के रिजल्ट

मुजफ्फरपुर में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर गुरुवार को एलएस कॉलेज कैंपस में रोड रेस आयोजित हुई। 28 महाविद्यालय, 43 स्कूल और 1585 धावकों ने भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में लड़कों और लड़कियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 30 Aug 2024 12:19 AM
share Share

मुजफ्फरपुर। मेजर ध्यानचंद की जयंती गुरुवार पर प्रथम बाबू लंगट सिंह इंटर कॉलेज रोड रेस एलएस कॉलेज कैंपस में हुआ। पांच और तीन किलोमीटर दौड़ में 28 महाविद्यालय, 43 स्कूल व 1585 धावकों में आगे निकलने के लिए एक-दूसरे में होड़ रही। बीआरबीयू के कुलपति प्रो. दिनेशचन्द्र राय ने फ्लैग अप कर दौड़ का शुभारंभ किया। महिला वर्ग (3 किलोमीटर): प्रथम-लक्की कुमारी ( टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज), द्वितीय स्थान -रंजू कुमारी ( आरएस कॉलेज ) व तृतीय -दिव्या ( डॉ. आरएमएलएस कॉलेज )। पुरुष वर्ग (पांच किलोमीटर): प्रथम - विशाल कुमार झा (आरएस कॉलेज ), द्वितीय -विकाश यादव ( जगन्नाथ मिश्रा कालेज,) व तृतीय अजीत कुमार ( आरएन कॉलेज, हाजीपुर)। बालिका वर्ग ( अंडर-14, दो किलोमीटर): प्रथम स्थान -शिवानी कुमारी ( यूएमएस हनुमान नगर, कटरा), द्वितीय -सलोनी चौधरी (एमएस आरोपुर) व तृतीय -शिवानी कुमारी ( एमएस पताही)। बालक वर्ग ( अंडर-14, दो किलोमीटर): प्रथम स्थान -सिद्धार्थ कुमार (ग्रींडल मिशन स्कूल पारू) व द्वितीय स्थान -आदित्या ( जवाहर नवोदय विद्यालय ) व तृतीय स्थान -केशव कुमार ( जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल)। बालिका वर्ग ( अंडर-17, तीन किलोमीटर): प्रथम -सोनी कुमारी ( आरके हाई स्कूल धनौर ), द्वितीय स्थान -जिया कुमारी ( जिला स्कूल ) व तृतीय स्थान -प्रीति कुमारी ( आरके हाई स्कूल धनौर)। बालक वर्ग ( अंडर-17, दो किलोमीटर): प्रथम- प्रथम स्थान- अशोक कुमार ( केंद्रीय विद्यालय ), द्वितीय स्थान -मो. फैजान ( जिला स्कूल ) व तृतीय स्थान -विकाश कुमार ( प्रतिभा सागर हाई स्कूल गोखुला)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें