एमजेके में एक बार फिर से निकलेगी 'त्रिवेणी'
बेतिया। एमजेके कॉलेज में एक बार फिर से त्रिवेणी निकलेगी। वर्षो पहले कॉलेज द्वारा निकलने वाली पत्रिका
बेतिया। एमजेके कॉलेज में एक बार फिर से त्रिवेणी निकलेगी। वर्षो पहले कॉलेज द्वारा निकलने वाली पत्रिका को एक बार फिर से निकालने की कवायद एक बार फिर से शुरू की जा रही है। इसके लिए एमजेके कॉलेज में यूथ कल्चरल क्लब का गठन किया जाएगा। इसकी कवायद महाविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। इस बाबत सभी विभाग के विभाग अध्यक्षों को पत्र जारी करते हुए महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर आरके चौधरी ने कहा कि 6 जुलाई को आयोजित महाविद्यालय के विकास समिति के बैठक में प्रस्ताव संख्या 10 के आलोक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक विभाग में यूथ कल्चरल क्लब का गठन किया जाएगा। जहां से विभाग के प्राध्यापक को और छात्र-छात्राओं के सामूहिक प्रयास से साप्ताहिक मासिक और वार्षिक गैर शैक्षणिक गतिविधियों का प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा। जिसे महाविद्यालय स्तर पर प्रकाशित वार्षिक प्रतिवेदन मेंसम्मिलित रूप से शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही महाविद्यालय की पत्रिका त्रिवेणी के प्रकाशन की भी तैयारी की जाएगी। ऐसे में सभी अध्यापकों से अनुरोध है कि अपने-अपने विभाग में यूथ कल्चरल क्लब का गठन करके छात्र-छात्राओं के साथ अपना आलेख तैयार रखें। 2 अक्टूबर तक प्रचार्य के कक्ष में इसकी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी तैयार जमा करे। जिससे कि एक बार फिर से त्रिवेणी का लोकार्पण किया जा सके। गौरतलब है कि पूर्व प्रचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद केसरी के द्वारा इसी वर्ष महाविद्यालय से पत्रिका जाह्नवी का लोकार्पण किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।