निर्देशों के पालन में कोताही बरती तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीईओ
योगापट्टी प्रखण्ड के बैद्यनाथ उच्च विद्यालय में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में शत प्रतिशत नामांकन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और पठन-पाठन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा...

योगापट्टी, एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के बैद्यनाथ उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर में शुक्रवार को सभी प्राथमिक,मध्य और उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रूपलाल मंडल के की। बैठक में विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन एवं बेहतर शिक्षण व्यवस्था तथा पठन पाठन को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश जारी किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों को अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने तथा नियमित शिक्षक व अभिभावक गोष्ठी कराने में तत्पर रहना है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने में किसी प्रकार की मनमानी नहीं चलेगी।
विभागीय निर्देशों के पालन में किसी प्रकार की कोताही होती है तो संबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई तय हैं। उन्होंने कहा कि जीओबी के विभिन्न मदों में खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर जमा करना जरूरी है।मशाल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई। यू डायस पोर्टल पर बच्चों की एंट्री सही तरीके से करने को कहा गया। इंप्लाई इन्फॉर्मेशन में सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए। बैठक में कुछ शिक्षकों ने अपनी भी समस्याओं को पदाधिकारी के सामने रखा।जिसका निराकरण करने की बात पदाधिकारी ने बताया। मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय से राजदेव प्रसाद,अरुण अकेला,श्वेता कुमारी, शिक्षक संघ के अंचल सचिव चंद्रभूषण सिंह उर्फ मोहन सिंह, एचएम जगदेव प्रसाद, उमेश प्रसाद, विपीन प्रसाद, अनीता बरनवाल,शालिनी कुमारी डेनिस माइकल, अच्छेलाल बैठा सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।