लोटस स्कूल का वार्षिक खेल समारोह आरंभ
नगर के लोटस स्कूल में वार्षिक खेल समारोह की शुरुआत हुई। निदेशक रत्नेश प्रसाद श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर खेलों का उद्घाटन किया। कक्षाओं 6 से 10 के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर...
नरकटियागंज। नगर के लोटस स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेल समारोह की शुरुआत की गई।खेल समारोह की शुरुआत स्कूल के निदेशक रत्नेश प्रसाद श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिन के खेल में वर्ग 6 से 10 वी क्लास के बच्चो ने भाग लिया।खेल की शुरुआत करते हुए निदेशक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।इससे हमारा शरीर तन्दरुस्त रहता है।इसके माध्यम से बच्चे अपना कैरियर भी बना सकते है।बच्चे यह संकल्प ले कि वे पठन पाठन के साथ साथ खेल के हर प्रारूप में भाग लेंगे और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। स्कूल के आशीष रतन उर्फ गोलु ने बताया कि वार्षिक खेल समारोह में कबड्डी,खो खो,फुटबॉल समेत अनेक खेलो का आयोजन होता है।इसमे शामिल होने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया जाता है।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षको समेत तमाम बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।