कबड्डी: सुपर- 7 ने केजीएफ को 11 अंकों से हराया
बेतिया में जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल में सुपर-7 ने केजीएफ को 11 अंकों से हराया। प्रतियोगिता में कुल 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। युवा कबड्डी क्लब बगहा और लैब ऑफ एजुकेशन के बीच...
बेतिया। जिलास्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जिरात मैदान में किया गया। फाइनल मुकाबले में सुपर- 7 ने केजीएफ को 11 अंकों से हरा दिया। प्रतियोगिता का पहला मैच युवा कबड्डी क्लब बगहा एवं लैब ऑफ एजुकेशन कबड्डी टीम के बीच में खेला गया। युवा कबड्डी क्लब बगहा ने मैच को 30 अंकों से जीता। दूसरा मैच सुपर- 7 एवं कुमार बाग कबड्डी टीम के बीच में खेला गया। जिसमें सुपर- 7 कबड्डी टीम सात अंक से मैच को जीता। वही तीसरा मैच केजीएफ कबड्डी टीम एवं युवा कबड्डी टीम, बगहा के बीच में खेला गया। जिसमें केजीएफ की टीम 25 अंको से मैच जीता। वही इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला केजीएफ कबड्डी टीम एवं सुपर सेवन के बीच खेला गया। जिसमें सुपर-7 ने 11 अंकों से मैच को जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सूरज कुमार सिंह एवं विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में रामबालक यादव रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा खेल का शुभारंभ कबड्डी कोर्ट पर नारियल फोड़ कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया। वहीं संघ के महासचिव आलोक कुमार के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण के विभिन्न प्रखंडों से 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में धीरज कुमार सचिन कुमार रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में अभिषेक कुमार, आलोक कुमार, विशाल, मोहित, आयुष एवं आकाश कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।