Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाJungle Safari Launches at Valmiki Tiger Reserve Attracts 1000 Tourists

वीटीआर में जंगल सफारी शुरू, पहले दिन पहुंचे एक हजार पर्यटक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सोमवार से जंगल सफारी शुरू हुई। पहले दिन एक हजार पर्यटक पहुंचे, जिनमें से 37 ने सफारी का आनंद लिया। सफारी के दौरान पर्यटकों ने विभिन्न वन्य जीवों और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 21 Oct 2024 10:02 PM
share Share

बेतिया, हिन्दुस्तान टीम। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सोमवार से जंगल सफारी शुरू हो गई। सत्र व जंगल सफारी शुरू होने के पहले दिन एक हजार पर्यटक वीटीआर पहुंचे। आधा दर्जन से अधिक जंगल सफारी चली। इनमें दो दर्जन से अधिक पर्यटकों ने इसका लुत्फ उठाया। इससे पहले वीटीआर के वन संरक्षक सह निदेशक डॉ. नेशामणी के, वन प्रमंडल-2 के डीएफओ पीयूष बरनवाल, प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर, रेंजर राजकुमार पासवान व सुजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वाल्मीकिनगर व मंगुराहा पर्यटन केंद्रों से पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। पहले दिन जंगल सफारी के दौरान मोर, गौर, चीतल, भालू, हिरण, जंगली सुअर, दुर्लभ प्रजाति के सांप, कछुआ और जंगल की हरियाली देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। वन प्रमंडल-2 के डीएफओ पीयूष बरनवाल ने बताया कि सोमवार को पर्यटकों के लिए जंगल सफारी की शुरुआत कर दी गई है। पर्यटकों को गुलाब का फूल भेंटकर जंगल सफारी के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि सफारी में जाने वाले नेचर गाइड, स्लीपर, वाहन चालक, वनपाल, वनरक्षी को निर्देश दिया गया कि देश-विदेश समेत अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान सभी जानकारी, दिखने वाले विभिन्न प्रजातियों के जानवरों, पेड़ पौधों समेत प्राकृतिक सुन्दरता के बारे में बताएं। मौके पर पूर्व रेंजर सुनील कुमार पाठक, वनपाल, वनरक्षी, गाइड समेत वनकर्मी मौजूद रहें।

37 पर्यटकों ने उठाया सफारी का आनंद:

पर्यटन सत्र के पहले दिन वाल्मीकिनगर पर्यटन केंद्र पर सात सफारी चली। इनमें 32 पर्यटकों ने इसका आनंद लिया। मंगुराहा के पर्यटन केंद्र पर एक जंगल सफारी चली, जिसमें पांच पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद उठाया।

बोकारो, महाराष्ट्र व पटना समेत कई शहरों से पहुंचे पर्यटक:

पहले दिन जंगल सफारी में बोकारो स्टील प्लांट के मैनेजर प्रमोद कुमार परिवार के साथ वाल्मीकिनगर पर्यटन केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। मंगुराहा के पर्यटन केन्द्र पर महाराष्ट्र एजुकेशन क्षेत्र के मेघना अर्जुन, पटना के दीनानाथ कुमार सिन्हा, संस्कृति पाण्डेय, गौरी पादिकर, मो. नैय्यर आलम ने जंगल सफारी का लुफ्त उठाया। पर्यटकों ने कहा कि वाकई वीटीआर बिहार का कश्मीर है। यहां पहाड़ों की खुबसूरती से लेकर जंगलों की हरियाली व खुले में जानवरों का विचरण देख मन खुश हो गया।

रिवर पाथवे, कौलेश्वर झूला व इको पार्क आकर्षण के केंद्र:

मंगुराहा और वाल्मीकिनगर पर्यटन केंद्र पर सोमवार को एक हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों के लिए वाल्मीकिनगर में रिवर पाथवे, कौलेश्वर झूला, इको पार्क आदि आकर्षण के केंद्र रहे। वहीं मंगुराहा में ललभितिया सनसेट प्वाइंट, सोफा मंदिर समेत अन्य चीजों ने पर्यटकों को लुभाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें